[ad_1]

वन-वे होने के बाद भी शनिवार को जवाहर मार्ग पर पौने पांच से पांच घंटे जाम जैसी स्थिति बनी रही। संजय सेतु पर सिग्नल तो लगा दिए, लेकिन पुलिसकर्मी कभी मौजूद नहीं रहता। यहां 12 से 4.45 बजे तक ट्रैफिक रेंगता रहा, क्योंकि चारों ओर से आकर वाहन उलझते चले गए।
.
इसका असर नंदलालपुरा, कृष्णपुरा छत्री, संजय सेतु, रिवर साइड रोड सहित पूरे जवाहर मार्ग पर रहा। यातायात सुगम करने के लिए राहगीर आगे आए और व्यवस्था संभाली। इसके बाद वाहन निकाले गए। उपस्थित लोगों ने बताया कि जाम के 3 घंटे बाद पुलिस पहुंची।
[ad_2]
Source link



