[ad_1]
पर्युषण पर्व के चलते शहर के सभी जिनालयों में शुक्रवार को धूप दशमी(सुगंध दशमी) मनाई गई। इस मौके पर व्रत रख कर श्रद्धालुओं ने जिनालयों की परिक्रमा की, वहीं कर्मो की निर्जरा के लिए श्रीजी के समक्ष धूप अर्पित कर वंदना की। इस दौरान सभी जिनालय धूप की सुगंध
.

चौक दिगंबर जैन मंदिर
जैन धर्मशाला में दस लक्षण के संयम धर्म दिवस पर श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा पूजन की गई। तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया गया। मंत्री मनोज आर एम ने बताया कि पर्युषण पर्व के छठे दिवस धूप दशमी मनाई गई, आज के दिवस सभी जैन बंधु अपने परिवार के साथ सम्पूर्ण भोपाल के मंदिरों की वंदना दर्शन करते हैं। एवं धूप रख कर अपने कर्मो की निर्जरा करते हैं।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी मंदिरों पर विशेष साज सज्जा की गई है। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज जैन समेत अन्य श्रृद्धालुओं ने मंदिरों की वंदना कर भगवान को धूप अर्पित की।
[ad_2]
Source link



