मध्यप्रदेश

Collector-SP gave instructions to the people of the society | कलेक्टर-एसपी ने दिए समाजजनों को निर्देश: शांति समिति की बैठक में ली जुलूस की जानकारी – alirajpur News

कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर और पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री मकू परवाल, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी घनश्याम मिश्रा, प्रभारी शहर काजी हनिफ मियां, डॉ. केस

.

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले में आगामी दिनों में डोल ग्यारस, मिलाद. उन. नबी और अनंत चर्तुदशी के उत्सव मनाए जाएंगे। इस दौरान शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक व्यास ने निकाले जाने वाले जुलूस की जानकारी ली और रूट चार्ट समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर तय किया।

उन्होंने अनुविभाग अधिकारी पुलिस अश्विन कुमार को निर्देशित किया कि तय रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहे जो स्थानीय समिति के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस का शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से अपील की सोशल मीडिया पर अफवाह मिलने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें।

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले में 160 प्रतिशत वर्षा हुई है, जिसके कारण नदी और तालाबों में जल स्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए प्रतिमा विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरती जाए।

उन्होंने होमगार्ड के अधिकारी गुलाब सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि होमगार्ड के नावीक व रक्षक प्रत्येक जल स्त्रोत पर उपस्थित ताकि किसी भी अप्रिय घटना घटित न हो। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , विरेन्द्र सिंह बघेल , सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!