Home मध्यप्रदेश More than 750 Divyangs of Madhya Pradesh will get artificial limbs |...

More than 750 Divyangs of Madhya Pradesh will get artificial limbs | मप्र के 750 से ज्यादा दिव्यांगों को लगेंगे कृत्रिम अंग: 15 सितम्बर को इंदौर में निःशुल्क लिम्ब- कैलीपर्स फिटमेंट कैम्प का आयोजन – Indore News

46
0

[ad_1]

इंदौर में 15 सितम्बर को निःशुल्क लिम्ब कैलीपर्स फिटमेंट कैम्प और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसमें मप्र के 766 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क लिम्ब (कृत्रिम अंग) लगाए जाएंगे। यह कैम्प दस्तूर गार्डन, फूटी कोठी रिंग रोड पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक

.

कैम्प का आयोजन उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में नारायण सेवा ने 2 जून को निःशुल्क नारायण लिम्ब मेजरमेंट कैंप का आयोजन माणिक बाग में किया था। इसमें 1300 दिव्यांग आए थे। इनमें से 766 ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी हादसे से हाथ-पैर खोकर दिव्यांगता का शिकार हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने कृत्रिम अंग का मेजरमेंट लिया। अब संस्थान उन चयनित दिव्यांगजनों की राह आसान कर उनके सपनों को पंख देगा।

इंदौर के 21 समाज सेवी संगठनों की सहभागिता

इस कैम्प के लिए स्थानीय संगठन श्रीअन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी सोशल ग्रुप, स्वर्णिम फाउंडेशन, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति, सर्व ब्रह्माण समाज, श्वेतांबर जैन महासंघ, अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन, लायंस क्लब, सरार्फ़ा एसोसिएशन, गुजराती समाज सहित 21 से अधिक समाज सेवी संघ जुड़े हैं। इंदौर में पहली बार संस्थान एक साथ 766 से ज्यादा दिव्यांगों को नारायण लिम्ब पहनाकर उन्हें नई जिंदगी का उपहार देगा। संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में ला रहा है। कैम्प में दिव्यांगों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इन्हें लिम्ब फिटमेंट के बाद चलने की सुव्यस्थित ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए संस्थान की 50 सदस्यीय टीम रहेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here