अजब गजब

बाइक मिस्त्री की बेटी बनी सब इंस्पेक्टर! असफलताओं से नहीं मानी हार, जानें संघर्ष, सपने और सफलता की कहानी

बोकारो. बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड के छोटे से गांव कुरपनिया की रकीबा शेख ने अपने बुलंद हौसलों से बड़ी कामयाबी हासिल की है. जहां एक मोटर मैकेनिक के साधारण परिवार की बेटी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचाया है. फिलहाल वह बिहार के जहानाबाद में व्यवहारिक ट्रेनिंग कर रही है. आइए जानते हैं इनके सफर को.

2018 में मिली थी प्रेरणा
लोकल 18 से खास बातचीत में रकीबा ने बताया कि वह अपनी कामयाबी से बहुत खुश हैं. क्योंकि उनका सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. उन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया है.
और उन्हें पुलिस सेवा में जाने की प्रेरणा 2018 में मिली. जब वह अपनी बहन जेबा शेख से मिलने हजारीबाग गई थीं. वहां उनकी बहन की दोस्त का चयन झारखंड एसआई के तौर पर हुआ था. उन्हें ट्रेनिंग करते देख रकीबा के मन में भी पुलिस सेवा में जाने की इच्छा जागृत हुई. इसके बाद उन्होंने संकल्प लिया कि वह पुलिस सेवा में अपना योगदान देंगी. स्नातक पूरी करने के बाद उन्होंने पुलिस सेवाओं की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

असफलता से नहीं हुई निराश
कई प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे बिहार पुलिस, दिल्ली पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और एसएससी जीडी पास की. लेकिन शारीरिक परीक्षा में कुछ कमी होने के कारण असफल होती रहीं. इससे वह काफी निराश हो गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने खुद को प्रोत्साहित किया. पर मेहनत जारी रखा. अपने फिजिकल ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान दिया और अंत में उन्होंने शारीरिक परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर ली.

पिता हैं मैकेनिक मां है गृहणी
अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बात करते हुए रकीबा ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद अनवर मोटर मैकेनिक हैं और मां अजमेरी बानो गृहिणी हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपनी बड़ी बहन जेबा शेख और भाई दानिश शेख को दिया है. रकीबा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई संत अन्ना हाई स्कूल से मैट्रिक तक की. बीआरएल भंडारीदाह से इंटरमीडिएट किया और बेरमो कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. रकीबा ने पुलिस सेवा की तैयारी कर रही लड़कियों को सलाह दी कि यदि लक्ष्य के प्रति जिद और जुनून हो, तो सफलता मिलने में देर नहीं लगती.

Tags: Bihar police, Bokaro news, Jharkhand news, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!