[ad_1]
भोपाल में गैस रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई करती खाद्य विभाग की टीम।
भोपाल के लालघाटी स्थित 3 गैस रिफिलिंग सेंटर पर गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। यहां से 15 घरेलू-व्यवसायिक सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे और अन्य उपकरण जब्त किए गए। पिछले सप्ताह पहले ऐशबाग में कार्रवाई की गई थी।
.
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार समेत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल और मयंक द्विवेदी की टीम ने लालघाटी क्षेत्र में सांई कृपा गैस बरेला एवं वासुदेव होम एप्लायंस, रामानंद मार्केट नामक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। यहां से 4 घरेलू, 5 कमर्शियल और 6 अमानक गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, 7 गैस रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए गए। जिला आपूर्ति नियंत्रक मालाकार ने बताया, कार्रवाई के बाद प्रकरण तैयार कर एडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने टीम के साथ पहुंचकर यह कार्रवाई की।
डेढ़ साल में 53 प्रकरण बनाए जिला आपूर्ति नियंत्रक मालाकार ने बताया, पिछले डेढ़ साल में भोपाल में 53 प्रकरण दर्ज किए गए। 8 प्रकरणों में अभियोजन की कार्रवाई कराई गई है। करीब 75 लाख रुपए भी जब्त की है।
कार्रवाई से हड़कंप मचा खाद्य विभाग की कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया, जो गैस रिफिलिंग से जुड़े हैं। कई लोगों ने अपनी दुकानें ही बंद कर दी। एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है। माता मंदिर इलाके में भी सेंटर चल रहा है। जहां भी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



