[ad_1]

शहडोल से डिंडोरी, जबलपुर और रायपुर जाने वाले मार्ग पर सिंहपुर से करीब छह किलोमीटर आगे मुख्य मार्ग में स्थित पुलिया में एक बड़ा गड्ढा होने के कारण वाहनों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने सावधानी के तौर पर वहां बैरिकेड लगा कर
.
जिससे पुलिया में एक ओर से ही अब आवाजही हो पा रही हैं। तीन दिन पूर्व जब पुलिस ने बैरिकेड लगवाया था, तभी सड़क के जिम्मेदार अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी थी लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए हादसे का खतरा बना हुआ हैं।
बताया गया कि पुलिया में पानी के तेज बहाव से मिट्टी का कटाव हो गया है। सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने बताया कि जब हमें जानकारी लगी थी हमारी टीम मौके पर पहुंची और बैरिकेड्स लगाकर दो पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती की गई है। तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
[ad_2]
Source link



