Home मध्यप्रदेश A moving car suddenly caught fire | चलती कार में अचानक लगी...

A moving car suddenly caught fire | चलती कार में अचानक लगी आग: दमकल पहुंची तब तक धू-धू कर जलकर खाक हो गई कार – Dewas News

34
0

[ad_1]

देवास में बुधवार शहर के इंदौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी के समीप एक इलेक्ट्रॉनिक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक अपनी सूझबूझ से समय पर कार से बाहर निकल गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन इसके पहले कार पुरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के बाद कार में एक धमाका भी हुआ। प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

कार चालक पंकज कुमार विजयवर्गीय ने बताया कि निवासी मोतीबंगला देवास ने बताया कि में इसी क्षेत्र में किसी से मिलने आया था अचानक कार में पीछे से आग लगी और पीछे का शीशा टूट गया। उसके बाद में कार से बाहर निकल गया। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ईटू थी। वर्ष 2018 में खरीदी थी।

नगर निगम के फायर डिपार्टमेंट के प्रतीक शर्मा ने बताया कि बायपास पर कंट्रोल रुम से आग लगने की सूचना मिली थी। एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। कार में चालक सवार था जो समय पर उतर गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here