Home मध्यप्रदेश A businessman from the city was cheated of Rs 90,000 | शहर...

A businessman from the city was cheated of Rs 90,000 | शहर के व्यवसायी से 90 हजार की ठगी: बैंक के नाम से भेजा था मेसेज; केवल 9 हजार के फेर में झांसे में आ गए व्यवसाई – Guna News

34
0

[ad_1]

गुना के एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी के साथ 90 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। व्यवसायी द्वारा शहर कोतवाली में आवेदन दिया है। कोतवाली पुलिस सायबर सेल की मदद से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ठगी का तरीका पिछले दिनो

.

जानकारी के मुताबिक कोतवाली गली में सैफी वॉच हाऊस संचालित करने वाले हकीम सैफी के मोबाइल पर 9 सितम्बर को अज्ञात शख्स द्वारा मोबाइल से एक लिंक भेजी गई थी। उस पर क्लिक करने के बाद एसबीआई बैंक के खाताधारकों को केवायसी संबंधी निर्देश और 8 हजार 999 रुपए के प्वाइंड रिडीम करने की जानकारी दी जा रही थी। हकीम सैफी ने इस लिंक को एसबीआई द्वारा भेजने का भरोसा कर क्लिक कर दिया और मांगी गई जानकारी भी भर दी। प्रक्रिया पूरी होने पर हकीम के मोबाइल पर बैंक खाते से 90 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आ गया।

धोखाधड़ी की वारदात का शिकार होने के बाद हकीम ने पूरे मामले की जानकारी अपने भतीजे अम्मार सैफी को दी। अम्मार द्वारा तत्काल कोतवाली थाने में जाकर लिखित आवेदन दिया है और धोखाधड़ी कर निकाली गई राशि वापस दिलाने की मांग की गई है। बता दें कि एसबीआई के प्वाइंट रिडीम कराने या फिर केवायसी कराने का झांसा देकर ठगी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कलेक्टर सतेंद्र सिंह के बेटे के साथ भी बदमाशों ने इसी पैंतरे का इस्तेमाल करते हुए करीब ढाई लाख रुपए उनके खाते से निकाल लिए थे। हालांकि पुलिस ने कलेक्टर के बेटे से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को दबोच लिया था। इसके बावजूद बदमाश ऑनलाइन फ्रॉड करने की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here