[ad_1]

शहर की वीआईपी कॉलोनी में 4 सितंबर की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसपी पंकज पांडे ने बुधवार को चोरियों का खुलासा किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
.
दरअसल, 4 सितंबर की रात वीआईपी कॉलोनी में मजिस्ट्रेट और रिचा ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने 8 इंच की दीवार में छेद किया और खिड़की की लोहे की रॉड काटकर मजिस्ट्रेट के घर से लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए थे।
घटना के बाद एसपी पंकज पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की थी। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए एसपी पंकज पांडे ने 10 हजार इनाम की घोषणा की थी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार और एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने टीम गठित कर चोरों की तलाश की गई।
जिसमें आरोपी विश्वा पिता किशोरी पारधी 24 साल निवासी गुलगांव को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। आरोपी विश्वा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ज्वेलर्स की दुकान और अन्य मकान में चोरी की घटना करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक चांदी का गिलास सहित 1 लाख 30 हजार रुपए जब्त किए है।
एसपी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की
रायसेन एसपी पंकज पांडे ने पेट्रोल पंप, दुकान सहित घरों में लोगों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई है। एसपी ने बताया कि लोग कैमरा तो लगवाते हैं पर उन कैमरा का डायरेक्शन सार्वजनिक स्थान की ओर नहीं करते है। उन्होंने लोगों से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही उनका डायरेक्शन सार्वजनिक स्थान की ओर करने की अपील की है।
[ad_2]
Source link



