Home मध्यप्रदेश Liquor was hidden inside the house | मकान के अंदर छीपा कर...

Liquor was hidden inside the house | मकान के अंदर छीपा कर रखी थी शराब: आबकारी की टीम ने खेत पर बने मकान से जब्त की – Ujjain News

37
0

[ad_1]

उज्जैन आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के बाद घट्टिया तहसील के एक गांव में खेत पर बने मकान से अवैध शराब पकड़ी है। मौके पर एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई देशी शराब का मूल्य करीब 70 हजार रूपए से अधिक बताया गया है।

.

आबकारी पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घट्टिया तहसील के ग्राम जलवा में एक व्यक्ति ने अवैध रूप से देशी शराब का संग्रह करके रखा हुआ है। सूचना के बाद आबकारी अमले ने घटिया थाने के ग्राम जलवा पहुंचकर खेत पर बने मकान में दबिश देकर यहां छिपाकर रखी गई हजारों रुपए की शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि आबकारी वृत्त घटिया में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता और टीम के साथ ग्राम जलवा में राजेश पिता गोवर्धनलाल चौहान के खेत पर स्थित मकान पर दबिश दी। यहां तलाशी के दौरान गत्ते की 6 पेटियों में कुल 295 पाव देसी मदिरा और गत्तों की 8 पेटियों में 394 क्ववार्टर भरे मिले। आरोपी के कब्जे से बरामद की गई शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपए से अधिक है। पुलिस ने मौके से राजेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में कायमी कर ली है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here