50 girls fell ill after consuming Albendazole tablets in Khajuri | खजूरी में एल्बेंडाजोल गोली खाने से 50 बच्चियां बीमार: सीधी सांसद जिला अस्पताल पहुंचे, स्टूडेंट्स का हाल-चाल जाना – Sidhi News

सीधी जिले के मॉडल स्कूल खजूरी में क्रिमि नाशक, एल्बेंडाजोल गोली खाने की वजह से अचानक 50 बच्चियों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेहोशी और चक्कर आने लगे। इसके बाद स्कूल प्रबंधन और परिवार वालों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में मंगलवार देर शाम भर्ती
.
करीब 6 बजे तक 30 बच्चियों को भर्ती कराया गया, लेकिन रात 10 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया। सभी बच्चियों की हालत खराब होने की जानकारी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को दी गई। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का हाल पूछा।
सीएमएचओ डॉक्टर आई जे गुप्ता से सांसद ने बात की और बच्चियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा ।
सांसद ने कही जांच की बात
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने इस पूरी घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर से जांच की मांग की है और कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। डॉक्टर नागेंद्र बिहारी दुबे ने बताया कि जिले के 2000 विद्यालयों में इस गोली का वितरण किया गया था और बच्चों को गोली खिलाई गई थी। लेकिन सिर्फ मॉडल स्कूल खजूरी में गोली का साइड इफेक्ट निकल कर सामने आया है। जहां 160 बच्चियों को इस गोली का सेवन इस विद्यालय में कराया गया था, जिनमें से 50 बच्चियों की तबीयत खराब हुई।

Source link