[ad_1]
भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर उर्फ मौलाना ने डी कंपनी की तर्ज पर डेयरी संचालक से रंगदारी की मांग की। रकम नहीं देने पर दहशत बनाने कारोबारी को दुकान में घुसकर पीटा। इससे पहले आरोपी ने फरियादी को कॉल कर धमकाया था। उससे कहा कि एक लाख रुपए दे, आराम से अपना
.
पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी का रंगदरी मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीआई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके संभावित ठिकानों पर थाने की एक टीम लगातार दबिश दे रही है। बता दें कि आरोपी जुबेर दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ है।

आरोपी बदमाश जुबेर मौलाना, सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहता है। इंस्टा पर आए दिन नई-नई रील पोसट करता है।
जानिए कौन है फरियादी कारोबारी
कल्ला शाह का अहाता, बरखेड़ी निवासी 29 वर्षीय इमरान खान गल्ला मंडी के पास सांची दूध डेरी पार्लर चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर की शाम करीब 6 बजे ऐशबाग निवासी शातिर बदमाश जुबैर मौलाना दुकान पर आया और एक लाख रुपए की अड़ीबाजी करने लगा। फरियादी ने जब उससे पूछा कि एक लाख रुपए किस बात के दूं तो जुबेर ने गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इमरान बोला 17 लाख रुपए वसूल चुका है आरोपी
पूरे मामले को लेकर फरियादी ने बताया कि जुबेर मौलाना से बेहद पीड़ित हूं…लंबे समय से मुझे परेशान कर रहा है। आरोपी के खौफ से रिपोर्ट नहीं करता था। डरा धमका कर 15 से 17 लाख रुपए छीन भी चुका है। जहां भी मिलता है अड़ीबाजी कर रकम छीन लेता है। यहां तक की पैसा नहीं दे सका तो मेरे ऑटो तक छीन लिए। मेरी एक कार भी आरोपी छीन चुका है। अब मैं बरबाद हो चुका हूं…देने को कुछ नहीं है, एक लाख रुपए और मांग रहा है।

गुर्गों के बीच कुर्सी पर बैठा शख्स जुबै मौलाना दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ है।
धमकाता है, घर से नहीं निकल सकोगो। हमसे दुश्मनी लेकर शहर में जी भी नहीं सकोगे। घर में बहन है, उसका ख़याल करो, बूड़ी मां का सोचो, पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा। तंग आकर मैने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है। डर में हूं…फरारी के दौरान कुछ गलत न कर दे।
[ad_2]
Source link



