[ad_1]
गणेशोत्सव को लेकर पूरे जिले भर में अलग अलग स्थानों पर कई आयोजन हो रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार की देर रात को झंडा चौक स्थित बड़वानी धरोहर पांडाल में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
.
इस दौरान एमजी रोड युवा व्यापारी संघ व एमजी रोड ओटला ग्रुप ने भगवान विट्ठल के दर्शन की प्रस्तुति दी। बड़वानी धरोहर के इस कवि सम्मेलन में कवि मुकेश मोलवा, विजय सिंह विद्रोही, दीपशिखा रावल, राकेश दांगी व कानू पंडित ओर जितेंद्र यादव ने रात 2 बजे तक काव्य पाठ कर उपस्थित जन समूह को हंसाया और देश भक्ति की कविता सुनाई।
वहीं रिमझिम बौझारों के बीच भी बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे। कवियत्री दीपशिखा रावल ने मातृशक्ति पर बहुत सुंदर-सुंदर कविता लोगों को सुनाई। कवियों ने सैनिकों पर कविताएं सुनाकर लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। वहीं हास्य और वीर रस के कवियों ने देर रात तक समा बांधा।
पूरे कवि सम्मेलन में बड़वानी के विधायक राजन मण्डलोई, पूर्व विधायक प्रेम सिंह पटेल, मनीष पुरोहित, सचिन यादव, विष्णु बंडे, विहिप बजरंग दल के अतिशय जोशी, शुभम पांडे, विक्रम चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे। आयोजन समिति सदस्यों ने कवियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया।
देखें तस्वीरें…






[ad_2]
Source link



