मध्यप्रदेश

Teachers are scared of losing their jobs in CM Rise School | सीएम राइज स्कूल में नौकरी से घबरा रहे शिक्षक: क्योंकि बेहतर रिजल्ट देना होगा, 502 को चयन के लिए बुलाया, 125 ही पहुंचे – Ujjain News

सरकारी स्कूल को लेकर लोगों की सोच बदलने के लिए सीएम राइज स्कूल खोले जाने की शुरुआत शासन ने की है। जिले में 180 स्कूल नई आधुनिक बिल्डिंग के साथ खुलना है। वर्तमान में 8 संचालित हो रहे हैं व चार नई बिल्डिंग बन रही है। इसमें पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों का भ

.

सीएम राइज स्कूल में बेहतर पढ़ाई से लेकर रिजल्ट देना होगा, क्योंकि उत्कृष्ट स्कूलों की तरह इसकी भी समीक्षा होगी, ताकि प्रावीण्य सूची में बच्चे आ सके व हमेशा सीएम राइज स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले के सरकारी स्कूलों उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलों से 502 शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल में चयन के लिए मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय बुलाया था, यहां करीब 125 शिक्षक पहुंचे। इनमें से 13 शिक्षकों का चयन डीईओ आनंद शर्मा ने सीएम राइज स्कूल के लिए किया है। चयनित किए शिक्षकों में 8 सीएम राइज, 4 मॉडल व एक उत्कृष्ट स्कूल के लिए तय किए हैं।

एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि शिक्षकों के लिए ये स्वैच्छिक प्रक्रिया थी, जिसमें 125 के लगभग शिक्षक शामिल हुए। सीएम राइज स्कूल खुलने के बाद अधिकांश सरकारी स्कूल उसमें मर्ज अथवा शामिल हो जाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री की सीधे तौर पर मॉनीटरिंग होने से ऐसे में सीएम राइज की पढ़ाई की हर माह समीक्षा होगी। त्रैमासिक रिजल्ट तक पर काम होगा। इसीलिए कई शिक्षक यहां पोस्टिंग को लेकर घबरा रहे हैं, वे जहां पदस्थ हैं, वहीं रहना चाहते हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे अभी स्वैच्छिक रखा है। बाद में कहीं भी उन्हें बेस्ट शिक्षक लगेंगे तो उन्हें सीएम राइज में पदस्थ करेंगे, क्योंकि सरकारी स्कूलों में परीक्षा परिणाम व पढ़ाई का स्तर बेहतर बनाना है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!