Collection agent defrauded the finance company | कलेक्शन एजेंट ने फाइनेंस कंपनी से की धोखाधड़ी: बाजार से 4.41 लाख रुपए वसूल किए पर कंपनी में जमा नहीं कराए, हुआ फरार – Gwalior News

आरोपी कलेक्श्न एजेंट भूपेन्द्र, जिसकी तलाश फाइनेंस कंपनी व पुलिस को है।
ग्वालियर में फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट मार्केट से रिकवरी वसूली कर कंपनी को लाखों रुपए चूना लगा गया। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र मेहरा कॉलोनी बालाजी बाटिका के पास की है। धोखाधड़ी का पता उस समय लगा जब हाल ही में अकाउंट का ऑडिट किया गया। इसमें पता लगा
.
पर एजेंट ने कंपनी के अकाउंट में यह राशि जमा नहीं कराई। चोरी पकड़े जाने से पहले ही एजेंट गायब हो गया। आरोपी के घर पहुंचे तो परिजन ने उससे कोई भी रिश्ता न होने से इनकार करते हुए मदद नहीं की। जिस कंपनी की ओर से थाटीपुर थाना में शिकायत की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला ग्वालियर के थाटीपुर थानाक्षेत्र स्थित मेहरा कॉलोनी में बालाजी वाटिका के पास स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंस कंपनी का दफ्तर है। जिसमें डबरा बारोल निवासी नरेश पुत्र सुरेश परिहार बतौर शाखा प्रबंधक पदस्थ हैं। उनकी कंपनी में भूपेन्द्र पुत्र सेवाराम बघेल निवासी हरसी बेलगढ़ा कलेक्शन एजेंट का काम करता था। दो सितम्बर को भूपेन्द्र वसूली करने के लिए मार्केट निकला था। शाम तक वह वापस ऑफिस नहीं आया और अगले दिन से ऑफिस से गायब था। जब कंपनी के अफसरों ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका नंबर बंद आया। कंपनी ने अकाउंट ऑडिट कराया तो पता लगा कि भूपेन्द्र ने गायब होने वाले दिन बाजार से 4 लाख 41 हजार 500 रुपए की रिकवरी वसूली थी, लेकिन वह कंपनी के अकाउंट में जमा नहीं कराई। काफी प्रयास के बाद जब पैसे नहीं जमा कराए तो कंपनी के अधिकारी थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना मामले की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय थाना उपेंद्र छारी ने बताया कि कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Source link