उत्कृष्ट सेवा के लिए लायंस क्लब को मिला कीर्ति सम्मान: जलियांवाला बाग सिंहपुर में चरणपादुका सेवा समिति ने किया सम्मान

छतरपुर। जिले में समाजसेवा की उत्कृष्ट मिशाल पेश कर रहे लायंस क्लब छतरपुर को चरण पादुका सेवा समिति ने कीर्ति सम्मान से नवाजा है। मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के करकमलों से समिति के पदाधिकारियों ने लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन भगवतशरण अग्रवाल, अध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं सचिव नर्वदा प्रसाद तिवारी को शॉल-श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
बुंदेलखंड के जलियांवाला बाग के नाम से विख्यात चरण पादुका शहीद स्थल में शुक्रवार को मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम बुंदेलखंड के अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी एवं चरणपादुका सेवा समिति के सचिव शंकरलाल सोनी ने मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री सिंह का स्वागत कर अमर शहीद स्थल के बारे में जानकारी देते हुए शहीद स्थल के समग्र विकास की बात रखी। तत्पश्चात प्रमुख सचिव श्री सिंह ने कहा कि यह एक पावन स्थल है। हम सबका दायित्व बनता है कि हमारे पूर्वजों ने जो शहादत दी है उस पर फक्र महसूस कर उन्हें निरंतर याद करते रहें और इस पुनीत स्थल के समुचित विकास को अंजाम दिलाएं। अमर शहीदों के परिजनों को भी सम्मान प्रदान करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि बुंदेलखंड के जलियांवाला बाग के विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रमुख सचिव के उदबोधन पश्चात छतरपुर जिले में समाज के कल्याण के लिए निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं देते आ रहे लायंस क्लब छतरपुर के रीजन चेयर पर्सन भगवतशरण अग्रवाल, अध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं सचिव नर्वदा प्रसाद तिवारी को वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूलाल सोनी की पुण्य स्मृति में उत्कृष्ट सेवा के लिए कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठजन पं. प्रेमनारायण मिश्रा, तहसीलदार सुनील वर्मा, चरण पादुका सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभात तिवारी, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र यादव, समिति के सुरेंद्र अग्रवाल, दीपक भुर्जी, चंद्रिका द्विवेदी, मुकेश गुप्ता सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, अमर शहीदों के परिजन व ग्रामीणजन मौजूद रहे।