5 माह से नहीं मिला बच्चों को मध्यान्ह भोजन का लाभ
Deepak Bhurji Lavkushnagar

निरीक्षण अधिकारियों का उदासीनता पूर्ण रवैया पड़ा बच्चों के पेट पर भारी
गौरिहार जनपद पंचायत गौरिहार में अधिकारियों एवं जनपद सीईओ का अतिउदारात्मक रवैया स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय भूरापुरवा में जब हमारी टीम पहुंची और बच्चों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पिछले लगभग पांच से छह माह से उन्हें मध्यान्ह भोजन नहीं मिला है।
जब इसकी जानकारी ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षकों से ली तो पता चला विद्यालय में संचालित समूह नष्ट होने के बाद आज दिनांक तक किसी समूह की बीआरसी कार्यालय की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई।
नतीजतन विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे छात्र छात्राओं को घर जाकर ही भोजन करना पड़ता है जिससे शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न होती है।।
*आखिर जनपद पंचायत गौरिहार में बैठे जबाबदार अधिकारियों तक पिछले लगभग छः माह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन न मिलने की सूचना नहीं लगी*
अधिकारी विद्यालयों में लगातार निरीक्षण नहीं करते जिससे समूह संचालक अपनी मनमानी चलाते हैं और खामियाजा नन्हे मुन्ने बच्चों को भुगतना पड़ता है।।