[ad_1]

सीहोर जिले के श्यामपुर में एक युवक ओवर ब्रिज पर चढ़ गया, और ‘मैं कूद जाऊंगा, मेरी पत्नी को वापस ले आओ’ कहने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सकुशल नीचे उतार लिया। मामले का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
.
जानकारी के अनुसार मंगलदास नामक व्यक्ति श्यामपुर में रहता है। इसने कुछ दिनों पहले उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट श्यामपुर थाने में दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को यह भी बताया था कि उसकी पत्नी कहां है। कल उसने अपनी पत्नी की हरतालिका तीज की फोटो सोशल मीडिया पर देखी तो वह दुखी हो गया और श्यामपुर के ओवर ब्रिज पर चढ़ गया।
यहां से कूद जाऊंगा की बात कह कर मांग करने लगा कि मेरी पत्नी को वापस बुलाओ। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल श्यामपुर थाना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस युवक को सकुशल नीचे उतार लिया। कुछ रहागीरों ने इसके वीडियो बनाए थे, जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मामले में श्यामपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामबाबू राठौर ने बताया कि इस युवक ने पत्नी की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। मामले में पुलिस ने महिला को खोज लिया है। महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई थी और अभी भी पुलिस को यही बयान दे रही है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
[ad_2]
Source link



