AAP ने थमाई लिस्ट, कांग्रेस के सामने रखी 10 सीटों की डिमांड, क्या नायब सिंह सैनी होंगे तैयार?

हरियाणा में बीते 10 साल से बीजेपी की सरकार है.AAP- कांग्रेस के बीच अब भी गठबंधन की संभावना है.सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टी सहमत नहीं हो पाई हैं.
नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीते दो दिनों से यह खबरें सामने आ रही हैं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी राहें अलग-अलग कर ली हैं. शनिवार को कांग्रेस सूत्रों ने यह साफ कर दिया है कि अब भी गठबंधन की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. अरविंद केजरीवाल की पार्टी से राज्य में गठबंधन को लेकर लगातार बातचीत हो रही है. शनिवार को AAP नेता राघव चड्ढ़ा ने भी यह कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन की कोशिशें जारी हैं. राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप से यह अनुरोध किया था कि वो राज्य में AAP के साथ गठबंधन की संभावनाओं को तलाशें ताकि बीजेपी को सत्ता से दूर रखा जा सके.
अब कांग्रेस की हरियाणा इकाई के सूत्रों की तरफ से यह बातचीत सामने आ रही है कि दोनों पाटियों में गठबंधन अभी भी संभव है. एक दो दिन में इसपर अंतिम फैसला हो सकता है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक AAP ने राज्य के विभिन्न हिस्सों की 10 सीटों पर दावा किया है. आप ने सीटों के नाम के साथ सूची भेजी है. कांग्रेस ने फिलहाल 4 सीटों का ऑफर दिया है, जिसे बढ़ाकर 5 किया जा सकता है. कांग्रेस ने जिन 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं उनमें से भी AAP 4 सीटें मांग रही है, जिसकी वजह से कांग्रेस ने पहली सूची 32 उम्मीदवारों की ही जारी की.
कांग्रेस सूत्रों ने क्या कहा?
फिलहाल आप द्वारा मांगी गई सीटों पर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी. बातचीत के बाद ही इन सीटों पर फाइनल नाम सार्वजनिक किए जायेंगे. गठबंधन की जरूरत आप को ज्यादा है, हमें कम. हरियाणा में कांग्रेस मजबूत है, ये सबको पता है. इसलिए अगर जमीनी हकीकत के हिसाब से आप बात करेगी, तभी बात बनेगी.
AAP के पास 1 प्रतिशत वोट
हरियाणा में बीते 10 साल से बीजेपी का शासन है. पहले मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के सीएम थे. बीते लोकसभा चुनाव से ठीक पहले खट्टा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. अब यह जिम्मेदारी नायब सिंह सैनी को सौंपी गई है. हरियाणा में पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करीब एक प्रतिशत वोट मिले थे. ऐसे मे AAP को उम्मीद है कि उनका वर्चस्व इतन चुनावों में और बढ़ सकता है.
Tags: Aam aadmi party, Haryana Congress, Haryana Election
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:01 IST
Source link