दृष्टिहीनो के बीच गिरजा पाटकर ने दीपावली का पर्व मना कर बांटी खुशियां, भेंट किए उपहार

छतरपुर/महल रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान पर समाजसेवी गिरजा पाटकर ने हनुमान टोरिया मंदिर पर कार्तिक माह में चल रहे अखंड कीर्तन की रामधुन में सामिल होने वाले सभी दृष्टिहीनो के साथ प्रतिवर्ष दीपावली की खुशियां मनाते हैं उसी क्रम में इस वर्ष भी कीर्तन करने आए दृष्टिहीन राहुल सोनी, मनोज सोनी, सूरज दुबे ,राकेश कुशवाहा ,बलराम पटेल को समाजसेवी गिरजा पाटकर नेअपने प्रतिष्ठान पर बुला कर सभी दृष्टिहीनो को दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी तथा उनका हाल जाना एवं उनसे साथ दीपावली के त्यौहार की खुशियां साझा की तथा सभी दृष्टिहीनो को उपहार के रूप में नए कपड़े जूते भेंट किए तथा उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आश्वासन दिया जब भी उन्हें हमारी जरूरत पड़ेगी हम उनके साथ हैं

नए कपड़े नए जूते पाकर उनके चेहरों पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी इस अवसर पर गिरजा पाटकर ने कहा की हम लोग दृष्टिहीनों के साथ दीपावली पर्व की खुशियां मना कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आप लोगों के साथ खुशियां साझा करके हमें बहुत अच्छा लगा |
सभी दृष्टिहीनो ने समाजसेवी गिरजा पाटकर को दिल से दुआएं दी , इस अवसर पर दीपक रतनानी ,भोले पाटकर, जीतेंद्र श्रीवास, अमित जैन, राजेन्द्र सिन्धी,अमन, राम सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे