[ad_1]

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में रात 1 बजकर 10 मिनिट पर चोरी की वारदात की.
खंडवा के जिला अस्पताल में गरीबों को रोटी उपलब्ध कराने वाले सेंटर को ही चोरों ने निशाना बना लिया। रात में एक बजे जाली तोड़कर गरीबों के लिए चंदे से एकत्र किए गए चावल और दाल ही चुरा ले गए। शहर की इसे ऐतिहासिक चोरी कही जा सकती है। मामला छोटा लेकिन शहर की
.
लायंस रोटरी क्लब के भोजन सेवा केंद्र में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीजों के परिजनों को टेबल कुर्सी पर बैठाकर निःशुल्क भोजन कराया जाता है। वहां पर दाल, चावल व आटे के कट्टे जरूरत के हिसाब से रखे रहते हैं। प्रतिदिन की तरह बुधवार को भोजन बनाने की तैयारी के लिए कमलेश बड़दे व स्टाफ ने ताला खोला तो रखा सामान अस्त व्यस्त देखकर भोजन सेवा के पदाधिकारियों को सूचना दी।
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में रात 1 बजकर 10 मिनिट पर चोर ने जाली के ऊपर से अंदर घुसकर 2 कट्टे चावल व एक कट्टा दाल ऊपर चढ़कर जाली के ऊपर से बाहर किए। पदाधिकारियों द्वारा इसकी सूचना मोघट थाने में दी गई। कैमरे के फोटो व फुटेज भी पुलिस को दिए गए। जिला चिकित्सालय में 24 वर्षों से लायन्स के सदस्यों व दानदाताओं के सहयोग से लायन्स भोजन सेवा केंद्र संचालित है। पहली बार इस प्रकार की घटना हुई है।
[ad_2]
Source link



