[ad_1]
पिता के निधन की खबर सुनते ही सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंच चुके हैं। बुधवार को उनके पिता की अंतिम यात्रा निकलेगी। भूखी माता मंदिर के पास पिता का अंतिम संस्कार होगा।

सीएम मोहन यादव के पिता जी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धर्म, कर्म, तप और त्याग की प्रतिमूर्ति पूनमचंद यादव जी का 100 वर्ष की उम्र में निधन होने की जानकारी जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लगी, वैसे ही वह तुरंत भोपाल से उज्जैन स्थित अब्दालपुरा निवास पर पहुंचे। पिता की मौत की सूचना मिलने से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गमगीन नजर आए।
मुख्यमंत्री के उज्जैन आने के पहले ही उनके निवास पर बड़ी संख्या में समाजजनों के साथ ही शहरवासी पहुंच गए थे, जिन्होंने इस दुख की घड़ी में यादव परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की मौत की जानकारी लगते ही आज राजनेताओं के साथ ही अन्य जनों ने भी सोशल मीडिया पर “बाबूजी” पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
[ad_2]
Source link



