Home मध्यप्रदेश Workshop of Bharatiya Sindhu Sabha Women’s Wing | भारतीय सिंधु सभा महिला...

Workshop of Bharatiya Sindhu Sabha Women’s Wing | भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की वर्कशॉप: बच्चों ने सीखा मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना – Indore News

42
0

[ad_1]

भारतीय सिंधु सभा इंदौर महिला शाखा ने एक वर्कशॉप आयोजित की। इसमें मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया गया। बड़ी संख्या में बच्चों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना सीखा और कई प्रतिमाएं भी बनाई।

.

भारतीय सिंधु सभा इंदौर महिला शाखा की अध्यक्ष सरिता मंगवानी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मिट्टी के गणेश घर-घर में विराजित हो इसी जागरूक भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय सिंधु सभा, महिला शाखा इंदौर द्वारा आओ बनाए माटी के गणेश कार्यशाला का आयोजन मंगलवार दोपहर को नामदेव पंजवानी स्कूल (साधु वासवानी नगर) में किया गया, जिसमें बच्चों, बालिकाओं एवं महिलाओं ने मिट्टी के गणेश बनाना सीखा।

महिला शाखा की महामंत्री चांदनी फूंदवानी, रिया मोटवानी एवं सोना कस्तूरी ने बताया कि श्री गणेश भगवान का विसर्जन भी अपने घर पर ही शुद्ध पानी से बड़े बर्तन को भरकर उसमें करना चाहिए। उसके बाद वह पानी अपने घर के गमले या बगीचे में डाल देना चाहिए। इस प्रकार हम गणेश भक्ति के साथ पर्यावरण के प्रति अपनी श्रद्धा भी प्रकट कर पाते हैं।

कार्यशाला के विजेताओं को नामदेव पंजवानी स्कूल के ट्रस्टी प्रकाश लालवानी, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि भाटिया, सभा के नगर अध्यक्ष अजय शिवानी, नरेश फुंदवानी, नरेश चेलानी, युवा शाखा अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी, योगेश वाधवानी, रोमेश मूलचंदानी, तरुण जेठानी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here