खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

10 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार: गुटखा व्यापारी से हुई लूट मामले में आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार की लूट के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वारदात में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार कर ईनाम घोषित किया था। गत माह 18 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई गुटखा व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी विक्रम सिंह ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पकड़े गए मुख्य आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अपराध पहले से दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि इस मामले के आधा दर्जन से अधिक महिला.पुरुष आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।एएसपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए थेए साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। शहर के तमाम चौराहोंए सार्वजनिक स्थलों और संबंधित इलाके की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की पहचान की गई थी। पुलिस में कोतवाली पुलिस द्वारा घटना के 7 आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागरए रोशन मंसूरी पिता स्वण् पीर मोहम्मदए सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरीए चांदनी ;सोनू की बहनद्धए आसिफ ;रोशन का भाईद्धए मोहम्मद शकील पिता सफी मोहम्मद और शहजाद उर्फ चंगू पिता शेख नाथू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी नफीस नट की तलाश लगातार जारी थीए जिसे बीते रोज गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से ढाई लाख रुपए नगदए घटना में प्रयुक्त 12 बोर का देशी कट्टा और लूट की रकम से खरीदे गए दो एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए हैं। पूछताछ में नफीस ने बताया कि घटना के दौरान सूचना का आदान.प्रदान करते हुए वारदात को अंजाम देने में सहयोग करने के लिए उसने अन्य व्यक्ति को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए थेए जिसकी तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है। एएसपी ने बताया कि नफीस के विरुद्ध दुष्कर्मए अपहरणए लूटए जुआए अवैध हथियार और अवैध शराब जैसे 6 अपराध पहले से दर्ज हैं।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!