Home मध्यप्रदेश On receiving information about half a dozen people suffering from fever in...

On receiving information about half a dozen people suffering from fever in village Sanvarsi, district level team reached the spot and got the larvae destroyed from the houses | टोकखुर्द के संवरसी में बुखार से आधा दर्जन ग्रामीण पीड़ित: जिला स्तरीय टीम मौके पर पहुंची, घरों से लार्वा का विनिष्टीकरण करवाया – Dewas News

37
0

[ad_1]

देवास के टोकखुर्द विकासखंड ​​​​​​​ के अंतर्गत आने वाले गांव संवरसी में आधा दर्जन लोगों को बुखार होने की सूचना के बाद जिला स्तरीय टीम देवास से गांव पहुंची और गांव में लार्वा का विनिष्टीकरण करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जे

.

विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम संवरसी में 5 से 7 बुखार के मरीज की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। लार्वा सर्वे करने के दौरान कई घरों में गंदगी और मच्छरों के लार्वा पाए गए। जिनका तत्काल विनिष्टिकरण करवाया गया। गांव में नागरिकों को समझाइश दी गई। आगामी तीन दिनों तक ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा ग्राम में सर्वे और लार्वा विनिष्टिकरण के साथ-साथ बुखार के मरीजों की पहचान, जांच और उपचार किया जाएगा।

साथ ही गांव में ब्लॉक स्तरीय 2 टीम द्वारा घर-घर जाकर फीवर और लार्वा सर्वे किया जा रहा है। घरों के आस-पास, नालियों में पानी की निकासी, घर में रखे कूलर टंकी की सफाई, गैरेज या घरों में रखे टायर में पानी खाली करवाए जा रहें हैं। साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर दानी का प्रयोग व समझाइश दी जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here