Home मध्यप्रदेश All OPDs shifted from the district hospital, now patients will have to...

All OPDs shifted from the district hospital, now patients will have to go to Charak Bhawan for treatment | जिला अस्पताल से सभी ओपीडी शिफ्ट हुई, अब उपचार के लिए मरीजों को जाना होगा चरक भवन – Ujjain News

36
0

[ad_1]

जिला अस्पताल में संचालित सभी विभाग की ओपीडी चरक भवन में शिफ्ट कर दी है, मंगलवार से मरीजों को उपचार के लिए चरक भवन आना होगा। साेमवार काे शाही सवारी के चलते ओपीडी बंद रहेगी, क्याेंिक अधिकतर डाॅक्टराें की ड्यूटी सवारी में लगाई गई है।

.

जिला अस्पताल के पुराने भवन के डिस्मेंटल होने के चलते विभागों की शिफ्टिंग की जा रही है। पुरानी बिल्डिंग में अभी इमरजेंसी और आईपीडी के साथ ही कुछ विभाग संचालित हो रहे हैं, इनमें मेडि​िस​न, ईएनटी, सर्जरी व भर्ती विभाग है। सभी विभाग की ओपीडी के लिए नए भवन में कक्ष देने के साथ ही वहां व्यवस्थाओं करना शुरू कर दिया है। उपकरण व संसाधन भी भेजे जा चुके हैं। आरएमओ नीतराज गौंड ने बताया चरक में सभी ओपीडी आ चुकी है और रविवार से काम भी शुरू हो चुका है। सभी ओपीडी के लिए चरक भवन में नए कक्ष दिए जा चुके हैं। कुछ चीजें सेट करना बाकी था, वह कार्य भी कर दिया है। जो विभाग पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रहे हैं, उन्हें भी इस माह तक चरक भवन में शिफ्ट कर लिया जाएगा।

चरक भवन में लगने जा रही ओपीडी और उनके रूम नंबर

मेडिसिन ओपीडी चरक भवन के रुम नं. 35 में, सर्जरी ओपीडी रुम नं. 49 में, आर्थोपेडिक ओपीडी रुम नं. 53 में, ईएनटी ओपीडी रुम नं. 52 में, इंजेक्शन कक्ष रुम नं. 55 में, मन कक्ष रुम नं. 56, शिशु ओपीडी रुम नं. 19 और 20, टीकाकरण रुम नं. 17, आईसीटीसी कक्ष रुम नं. 11, एचआईवी रुम नं. 12 और टीबी चेस्ट ओपीडी रुम नं. 50 में संचालित की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here