Home मध्यप्रदेश Participants took part in the spoon competition openly | खेल प्रतियोगिता: चम्मच...

Participants took part in the spoon competition openly | खेल प्रतियोगिता: चम्मच प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लिया खुलकर भाग – Morena News

38
0

[ad_1]

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को अम्बाह में नगरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत चम्मच रेस, बोरा रेस और बैक ड्रिल रेस प्रतियोगिताएं बीसीए ग्राउंड पर हुईं।

.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला समन्वयक श्याम सिकरवार ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति में मनाए जाने वाला खेल दिवस युवा खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन देने वाला है। इसलिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग पूरे सप्ताह भर खेल गतिविधियों का आयोजन करता है। इसी के अंतर्गत जिला स्तर और सभी तहसील स्तर पर विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अंबाह में भी विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल पाने वाले युवाओं को इंटरमीडिएट में परीक्षाओं में मिलने वाले लाभ और जॉब में प्राथमिकता की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। रोचक खेलकूद प्रतियोगिताएं भी हुई हैं, इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहयोगी संस्था आचार्य आनंद क्लब को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया है। आयोजन में समाजसेवी सुधीर आचार्य, डॉ. प्रगति शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी विश्वनाथ सिंह गुर्जर, राहुल गुप्ता, संगीता तोमर, रानी शर्मा और बालकृष्ण शर्मा का विशेष सहयोग रहा। विजेयताओं को मेडल वितरण किए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here