कंटेनर में लदा था कीमती सामान, शटर खोला तो बदल गई नीयत, फिर जो हुआ उससे पुलिसवाले की आई शामत – robbers loot 1500 iPhone from container police station in charge suspended crime news

सागर (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के सागर में एक कंटेनर ट्रक से 11 करोड़ रुपये के करीब 1,500 iPhone लूट लिए गए. इसके बाद एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया और दो को कथित तौर पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए लाइन हाजिर किया गया है. सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उइके ने बताया कि फोन ले जाने वालों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रक के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुंह बंद करके लूट की गई थी.
एडिशनल SP ने आगे बताया कि हम 500 करोड़ रुपये के करीब 1500 आईफोन लूटे जाने के ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि कर रहे हैं. इन फोन को बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है. मैंने जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर घटनास्थल पर गया और ट्रक की वीडियोग्राफी की गई है. एडिशन एसपी उइके ने कहा, ‘कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था. लूट की शुरुआत तब हुई जब कंटेनर नरसिंहपुर जिले के पास था. प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा.
iPhone 15 को सस्ते में खरीदने का मौका, उठा सकते हैं फ्लैट 13 हजार रुपये की छूट का फायदा, यहां है ऑफर
थाना प्रभारी पर गिरी गाज
सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को बांदरी थाना प्रभारी निरीक्षक भागचंद उइके और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे तथा निलंबित प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को लाइन हाजिर कर दिया. एएसपी ने कहा कि जिन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उन्होंने ट्रक चालक के संपर्क करने पर शिकायत दर्ज नहीं की थी. टिप्पणी के लिए आईजी वर्मा से संपर्क नहीं किया जा सका.
पुलिस की टालमटोल
सागर जिले में यहां लखनादौन-झांसी हाइवे पर एक कंटेनर ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर बदमाश ट्रक में लदे एप्पल कंपनी के 12 करोड़ रुपए के iPhone लूट ले गए. ड्राइवर रिपोर्ट लिखाने के लिए बांदरी थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन 15 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. मजबूर होकर मामला आईजी प्रमोद वर्मा तक पहुंचा. वे खुद गुरुवार की रात बांदरी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके, एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया. वहीं प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है.
Tags: Apple Iphone 13, Apple Latest Phone, Sagar news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 23:00 IST
Source link