[ad_1]
जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलदू पुरवा में गुरुवार की शाम एक महिला नाले के तेज बहाव में बह गई थी। जिसकी तलाश के लिए शुक्रवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन देर शाम तक महिला का कुछ पता नहीं चला।
.
शनिवार सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया गया और करीब 4:30 बजे घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर यूपी की सीमा पर महिला का शव बरामद किया गया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने महिला का शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौरा पुलिस चौकी के ग्राम बलदू पुरवा निवासी सुमन राजपूत (25) गुरुवार की शाम गांव के पास नाले के नजदीक मवेशियों के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान चारा को नाले के एक तरफ से दूसरे तरफ ले जाते समय पानी का तेज बहाव आ गया और महिला बह गई।
जानकारी लगते ही परिजन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन देर शाम हो जाने की वजह से कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दिनभर चले रेस्क्यू के बाद शाम तक नाले में गोताखोरों को टीम ने महिला की तलाश की, लेकिन महिला कुछ पता नहीं चला।

शनिवार की सुबह से फिर रेस्क्यू शुरू किया गया और शाम करीब 4:30 बजे करतल यूपी के पुंगरी पुल के पास महिला का शव मिला है। जिसके एसडीईआरएफ टीम ने शव को बरामद कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
टीम को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव यूपी की सीमा में जाकर मिला है। महिला की तलाश में हमारी टीम ने काफी मेहनत की है।
[ad_2]
Source link



