Chhatarpur News: The Accused Who Did Disgusting Act With The Goat Has Been Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

घटना की जानकारी देते बकरी मालिक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले में एक बकरी के साथ युवक ने घिनौनी हरकत की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कल्लू उर्फ लक्ष्मी कुशवाहा ने लवकुश नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने आरोप लगाया कि उसकी बकरी के साथ मिंटी अली नाम के एक व्यक्ति ने गलत काम किया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने बकरी का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस बकरी को उसके मालिक के साथ मेडिकल जांच के लिए पशु चिकित्सालय ले गई, जहां पर पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। जांच में घिनौनी हरकत की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मिंटी अली के खिलाफ BNS की धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल परीक्षण करने वाले डॉक्टर सुरजीत पटेल ने बताया कि जांच में गलत काम की पुष्टि हुई है। आगे की जांच के लिए विसरा का नमूना लेकर भोपाल भेज दिया गया है।
वहीं, लवकुशनगर के थाना प्रभारी ने प्रशांत सेन ने बताया कि लवकुशनगर थाने के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले कल्लू कुशवाहा उर्फ लक्ष्मी कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी बकरी बंधी हुई थी। अचानक से उसके चिल्लाने की आवाज आने लगी। मौके पर जाकर देखा तो आरोपी मिंटी अली इसके साथ गलत काम कर रहा था। जब मैं वहां पहुंचा तो वो मौके से भाग गया।
Source link