Home मध्यप्रदेश Mobile theft case exposed in Singrauli | मोबाइल चोरी के मामले का...

Mobile theft case exposed in Singrauli | मोबाइल चोरी के मामले का पर्दाफाश: पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार; एक फरार, 32 मोबाइल जब्त – Singrauli News

37
0

[ad_1]

मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल दुकान में बीते दिनों हुई चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया जबकि एक चोर फरार है। चोरों के पास से चोरी के 32 मोबाइल और किराना सामान बरामद हुआ है, जिसक

.

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने मोरवा थाना क्षेत्र में सेंधमारी कर चोरी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त की रात चोर ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों का मोबाइल की चोरी कर ली। दुकानदार विकास कुमार गुप्ता के बयान पर मोरवा थाना में केस दर्ज किया गया।

घटना में शामिल अपराधी और चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए एएसपी शिव कुमार वर्मा और एसडीपीओ मोरवा केके पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी के निगरानी में एक टीम 48 घंटे तक आरोपियों के गांव लामीदह की जंगलों में कैंप की ताकि घटना से जुड़ी आम सूचना से आरोपियों को पकड़ सके।

पुलिस ने अलग-अलग जगह पर तलाशी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर 30 अगस्त को आदर्श गंगा स्कूल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी लोकनाथ बसोर, पंकज बसोर, राजू बसोर निवासी लामीदह और राज कुमार बसोर निवासी मेढ़ौली और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।

चोरों की निशानदेही पर मोरवा छठ घाट की पहाड़ी के ऊपर चट्टानों के बीच में छुपा कर रखें 2 लाख कीमत के 32 नग मोबाइल और किराना के अन्य सामान जिसकी कीमत तीन लाख दस हजार रुपए बरामद किया गया। हालांकि इसी प्रकरण का एक आरोपी सूरजपुर में भारत बसर पिता पूरन बसोर निवासी लामीदह थाना सरई फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इनकी रही भूमिका

उप निरीक्षक एपी तिवारी, भिपेंद्र पाठक, एस आई संतोष सिंह, सजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, राहुल सिंह, सुबोध सिंह,पतरंग सिंह, अमित द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here