[ad_1]

टीला जमालपुरा में रहने वाले पति और पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। दोनों को परिजन हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना
.
टीआई सरीता बर्मन ने बताया कि अजय (29) पुत्र बदरी प्रसाद निवासी हरीजन बस्ती टीला जमालपुरा हम्माली का काम करता था। उसकी 28 वर्षीय पत्नी दामिनी थी। दोनों ने लव मैरिज की थी लेकिन आए दिन दोनों के बीच विवाद होते थे। गुरुवार को दोनों को परिजनों ने हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां से रात करीब 7:50 बजे दोनों की मौत की सूचना थाने में दी गई थी।
शुरुआती तौर पर परिजनों ने दोनों के द्वारा विवाद के बाद फांसी लगाने की बात कही है। हालांकि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों शव पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिए हैं। आज दोनों का पीएम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
[ad_2]
Source link



