मध्यप्रदेश

BRC and one employee sent to jail | बीआरसी समेत एक कर्मचारी को भेजा जेल: जनशिक्षक के साथ की मारपीट, जमानत के लिए कोर्ट में हुए थे पेश – Ratlam News


रतलाम के जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ बीआरसी विवेक नागर व एक कर्मचारी गोपाल शर्मा को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। दोनों पर जनशिक्षक के साथ मारपीट करने का आरोप में पुलिस में केस दर्ज है।

.

मारपीट की घटना 13 मार्च 24 को रतलाम के जिला शिक्षा केंद्र परिसर में जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय की है। पलसोड़ी के जनशिक्षक अमन पिता रमेश चंद्र बोरिया निवासी शुभम कॉलोनी रतलाम ने स्टेशन रोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं बीआरसी ऑफिस में निरीक्षण पुस्तिका देने गया था। वहां से निकल कॉलेज रोड आ गया। वहां पर गोपाल शर्मा व उसका एक अन्य साथी मिला।

उन दोनों ने बोला की बीआरसी ऑफिस में साहब बुला रहे है। तब मैं वहां पहुंचा। तो गोपाल शर्मा ने कहा कि तू साहब के सामने बहुत तेज चल रहा है। गाली गलौच कर मारपीट करने लगा। इतने में बीआरसी विवेक नागर भी आ गए। उन्होंने भी मेरे साथ मारपीट की। गालीगलौच की। तब पुलिस ने बीआरसी विवेक नागर, कर्मचारी गोपाल शर्मा व एक अन्य के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज किया था।

गुरुवार को एट्रोसिटी कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दोनों को जेल भेजने के ऑर्डर कर दिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!