मध्यप्रदेश

Food safety department takes action against adulterators | खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई: डेयरी पर पसरी थी गंदगी, फूड सेफ्टी अफसर ने थमाया नोटिस – Bhind News


भिंड जिले में लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। फूड सेफ्टी की टीम लगाया था। टीम अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर छापामारी कार्रवाई कर रही है। जांच के लिए सैंपल भी भर रही है। शुक्रवार को टीम द्वारा कार्रवाई के दौ

.

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा डेयरियों एवं मिठाई निर्माताओं से नमूने लेकर जांच वास्ते भोपाल भेजे गये। ग्राम मानहड़ गोरमी स्थित पुष्पेन्द्र सिंह राठौर की डेयरी से दूध के नमूने लिये जाकर डेयरी संचालक को डेयरी परिसर में गंदगी पाये जाने पर नोटिस दिया गया।

ग्राम रावतपुरा गोरमी स्थित पवन डेयरी के संचालक कमल किशोर प्रजापति से दूध के नमूने, पोरसा रोड गोरमी स्थित बृज डेयरी वाला के संचालक बृज किशोर शर्मा से दूध के नमूने, अमृत दुग्ध उद्योग के संचालक अवध किशोर शर्मा से दूध के नमूने एवं गोहद चौराहा स्थित आदर्श स्वीट्स से मावा बर्फी, मलाई बर्फी, चूरमा लड्डू एवं मावा गुजिया के नमूने जांच वास्ते लिये गये।

बिना खाद्य लायसेंस के कारोबार संचालित करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं पर कढ़ी कार्यवाही की जावेगी। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट संबंधी शिकायत करने के लिये मो. 8839544152 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!