[ad_1]

शिवपुरी शहर के हवाईपट्टी क्षेत्र की मदकपुरा के पास बनी कालोनी में एक तेंदुए अपनी आमद दर्ज कराई है। इससे कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल हैं।
.
बता दें कि इससे पहले एक तेंदुआ नोनकोलू की पुलिया के आस-पास कई बार देखा जा चुका हैं। लेकिन इस बार तेंदुआ रहवासी क्षेत्र तक पहुंच गया हैं।
जानकारी के मुताबिक मदकपुरा के पास बनी कालोनी के कुछ रहवासी बीती रात आठ बजे घर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें पत्थरों की बनी दीवार पर एक तेंदुआ शिकार की तलाश में बैठा हुआ दिखाई दिया था। जिसे देख रहवासी घबरा गए।
उन्होंने वापस लौटने में ही अपनी भलाई समझी। बताया गया हैं कि उस कालोनी में कुछ लोग मवेशियों को अपने घरों के बाहर बांध कर रखते हैं। माना जा रहा हैं कि तेंदुआ उन्हीं मवेशियों को अपना शिकार बनाने के लिए नोनकोल्हू की पुलिया के क्षेत्र को छोड़ कॉलोनी की ओर आगे बढ़ रहा हैं।
[ad_2]
Source link



