The cow was brutally beaten and injured | बेरहमी से गाय को पीटा-वीडियो आया सामने: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, गाय के खेत में घुसने से था नाराज – Jabalpur News

[ad_1]
जबलपुर में एक शख्स ने गाय को लोहे की राड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गाय शख्स के खेत में घुस गई थी, जिससे नाराज होकर यह घिनौनी करतूत को अंजाम दिया गया। घटना पनागर थाना के टगरा महगंवा गाँव की है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिस पर ग
.
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय मंशाराम का खेत है, जिसमें कि सोमवार की शाम को घूमते-घूमते गाय अंदर घुस गई। गाय को देखकर मंशाराम इस कदर नाराज हुआ कि वह लोहे की राड लेकर गाय के पीछे भागा और गाय के पैर में लोहे मारा, गाय जब गिर गई तो फिर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मंशाराम को मना किया पर वह इस कदर गुस्से में थे कि उसे यह भी नहीं दिखा कि बेजुबान जानवर को मार रहा है। 23 सेकंड के वीडियो में मंशाराम बेरहमी से गाय को लोहे की राड से मारते हुए दिख रहा है। वीडियो में आरोपी कह रहा है कि तीन दिन से खेत में घुसकर फसल खराब कर रही है गाय।
घटना को लेकर पनागर थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक सड़क पर पड़ी गाय को बेरहमी से मार रहा है। जांच में पता चला कि यह वीडियो टगरा महगंवा गांव का है जहां पर मंशाराम नाम के व्यक्ति ने गाय को बुरी तरह से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गाय मालिक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की और उसे जेल भेजा गया।
Source link