Home मध्यप्रदेश Jewellery worth 6 lakh stolen from Sai Eden Colony of Narmadapuram |...

Jewellery worth 6 lakh stolen from Sai Eden Colony of Narmadapuram | नर्मदापुरम की सांई ईडन कॉलोनी में 6लाख के जेवर चोरी: राखी बांधने गांव गया था परिवार, चोरों ने कुंदा और ताला तोड़कर की वारदात – narmadapuram (hoshangabad) News

39
0

[ad_1]

नर्मदापुरम शहर के सांई ईडन पार्क कॉलोनी के एक सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। दरवाजे में लगा ताला व कूंदा तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखे करीब 6 लाख रुपए के सोने–चांदी व नगद 60 हजार रुपए ले उड़े। चोरी की वारदात 24 अगस्त की रात्रि की है। जब फरियादी

.

जानकारी के अनुसार शम्भूसिंह का पहाड़िया के पास स्थित सांई ईडन पार्क में मकान है। 25 अगस्त को जब वे वापस लौटे तो दरवाजे का कूंदा व ताला टूटा मिला। अलमारी में रखी सोने की दो चूड़ी, मंगलसूत्र एक हार, पांच जोड़ कानके, 3 अंगूठी, चांदी की पायल व नगद 60 हजार रुपए कुल कीमत 6 लाख से ज्यादा का सामान गायब था। सूचना मिलने पर देहात थाना टीआई प्रवीण चौहान, एसआई धर्मेंद्र वर्मा,प्रधानआरक्षक नवीन दुबे मौके पर पहुंचे। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं। टीआई चौहान ने बताया वारदात के समय मकान सुना था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here