देश/विदेश

‘केजरीवाल राज में नालों में डूबने और करंट लगने से मर रहे हैं लोग, सिसोदिया कर रहे हैं नौटंकी’, AAP सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला

नईदिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा का चुनाव साथ-साथ लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी अब केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस लगातार अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक आरोप लगा रही है. सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. यादव ने कहा, ‘दिल्ली इतनी असुरक्षित है कि यहां किसी की और कहीं भी जान जा सकती है. दिल्ली में दुकान में बैठे व्यक्ति को गोली मार दिया जाता है, बाहर निकलते हो करंट लगने से मौत हो जाती है, पढ़ने जाते हैं तो डूब कर मर जाते हैं, घर में रहते हैं तो इमारत गिरने से मौत हो जाती है, बिना बाढ़ के दिल्ली में बाढ़ आ जाती है और उससे लोगों की मौत हो जाती है. बदहाल प्रशासनिक व्यवस्था और बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण दिल्लीवासी पूरी तरह असुरक्षित हो गए हैं.’

देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की विफलताओं के कारण जलभराव से नालों में डूबने, करंट लगने से और इमारतें गिरने, सड़क के गड्डों आदि में घटी घटनाओं के कारण 35-40 लोगों की मौत हो चुकी हैं, परंतु आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री पूरी तरह अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हैं, उन्हें दिल्ली के लोगों के दुखों से कोई सरोकार नहीं है. रविवार को एक बच्चा नाले में गिरने से डूबकर मर गया.

कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार को घेरा
यादव ने कहा है कि जेल से बेल पर बाहर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जनता के प्रति दायित्व निभाने की जगह अपनी नौटंकी पदयात्रा करने में व्यस्त हैं. यह दिल्ली के लोगों का दुर्भाग्य है कि बिना किसी प्रशासनिक अनुभव के अयोग्य राजनीतिक लोग पिछले दस वर्षों से दिल्ली का शासन चला रहे हैं. इनमें मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक, पार्षद भ्रष्टाचार के कारण जेल में जा चुके हैं और भ्रष्टाचार के कारण मुख्यमंत्री तक जेल में हैं.

Haryana Election 2024: और बढ़ा इंतजार, इस वजह से नहीं आ रही बीजेपी और कांग्रेस की पहली लिस्ट, बिगड़ा समीकरण सुधारने की हो रही कवायद

यादव ने कहा कहा कि जलजमाव, जलसंकट, बिजली कटौती, वायु और जल प्रदूषण लोगों के लिए अभिशाप जैसे जटिल समस्याओं को निपटाने में पूरी तरह विफल रहे है. दिल्ली की आप सरकार और एमसीडी इन समस्याओं का समाधान करने में बुरी तरह विफल रही हैं. दिल्ली में लोग मर रहे है, परंतु जहां आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए मुख्यमंत्री को निर्दोष घोषित करने में लगी है.

यादव ने कहा कि भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए विपक्षी दलों के पार्षदों को पार्टी में शामिल करने का षड्यंत्र रच रही है. दोनों पार्टियों के नेताओं को मरने वाले लोगों के परिवारजनों से कोई सरोकार नही है.

Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!