Home मध्यप्रदेश Chhatarpur: Ward Boy Of Primary Health Center Assaulted, Case Registered Against Three...

Chhatarpur: Ward Boy Of Primary Health Center Assaulted, Case Registered Against Three – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Chhatarpur: Ward boy of primary health center assaulted, case registered against three

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले के चंदला नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एक वार्ड बॉय के साथ बीती रात कुछ लोगों ने मारपीट मारपीट कर दी। इसके बाद पीडि़त वार्ड बॉय ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

Trending Videos

चंदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ वार्ड बॉय दशरथ अहिरवार ने बताया कि शुक्रवार रात के वक्त चंदला निवासी दीपक नामदेव, करण श्रीवास और राज खंगार एक घायल व्यक्ति को लेकर अस्पताल आए थे, जिस पर उसने उक्त लोगों को डॉक्टर से सलाह लेने के उपरांत इलाज कराने के लिए कहा था। इसके बाद सभी लोग वापस चले गए थे। 

दशरथ के मुताबिक अगली सुबह चंदला निवासी दीपक नामदेव, करण श्रीवास और राज खंगार ने अस्पताल आकर उसे धमकियां दीं और इसके बाद रात को अस्पताल में घुसकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए थे। घायल दशरथ ने अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राहुल त्रिवेदी और अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन और डॉ. राहुल त्रिवेदी घायल दशरथ को साथ लेकर चंदला थाने पहुंचे। दशरथ की शिकायत पर चंदला थाना में दीपक नामदेव, करण श्रीवास और राज खंगार के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की विवेचना करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया गया है कि उक्त तीनों आरोपियों पर चंदला थाना में पहले से भी अपराध दर्ज हैं।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here