Home मध्यप्रदेश A young man trapped in a flooded drain in Khargone, SDRF rescued...

A young man trapped in a flooded drain in Khargone, SDRF rescued him and saved him by holding on to a bush for 2 hours | खरगोन में नाले की बाढ़ में फंसा युवक: SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया,  2 घंटे तक खुद को झाड़ी पकड़कर बचाया – Khargone News

42
0

[ad_1]

खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर करही थानाक्षेत्र के देव पिपल्या गांव में रविवार शाम तेज बारिश के बीच एक व्यक्ति गांव से सटे नाले में अचानक बाढ़ में फंस गया। 45 वर्षीय रामलाल मकवाने निवासी देव पिपल्या गांव लौटने में बाढ़ से पुलिया से अचानक नीचे चला

.

ग्रामीणों के मुताबिक उसने एक बार बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन थपेड़ों के बीच वह वापस नाले में बहने लगा। उसके बाद वह झाड़ी के बीच सुरक्षित जगह पहुंचा। ग्रामीणों ने उसे अपनी तरफ बाहर निकलने के प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। उसने झाड़ी के बीच लगभग 2 घंटे तक खुद को बहने से बचाए रखा। नाले की बाढ़ में उसके फंसने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे करही पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन व तहसीलदार राकेश सस्तीय ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुलाया। युवक घर जा रहा था कि अचानक नाले में बाढ़ आ गई।

2 घंटे फंसा रहा, रस्सियों से निकाला
रविवार रात लगभग 8 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने राम लाल का रस्सियों के सहारे रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम को गांव में अंधेरे का भी सामना करना पड़े। एसडीईआरएफ की टीम ने लगभग एक घंटा के रेस्क्यू में उसे रस्सियों के सहारे बाहर निकाला।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here