[ad_1]
कृष्ण जन्माषटमी में बाल गोपाल को अपनी भक्ति और श्रद्धा से खुश करने के बाजारों में रौनक बड़ गई है, हर कोई लड्डू गोपाल को सजाने में में लगा हुआ है। इसे लेकर बाजारों में इस बार बाल गोपाल के लिए खास सामान भी आया है। भोपाल के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ स
.
चौक स्थित दुकानदार आदर्श पटवा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी कई तरह की नई पोशाक लड्डू गोपाल की बनाई हैं, इसमें खास तौर पर जापानी छतरी और कुंदन का चश्मा और मोतियों की चप्पलें शामिल हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं, इसके अलावा बाजार में कई तरह की खास पोशाक आईं हैं, यह पोशाकें वृंदावन, राजस्थान और गुजरात से आईं हैं, इनकी कीमत 20 रुपए से लेकर हजारों रुपए तक है। इसमें कई तरह की चांदी की मूर्तियां भी शामिल हैं।

मोती की चप्पलें।
यह पोशाक भी खास
यू तो हर साल जन्माष्टमी में इस उत्सव के लिए खास पोशाक मथुरा वृंदावन से बन कर आती है। इस बार उनके लिए खास डिजाईन किया है चोली कट ड्रेस भी भोपाल के न्यू मार्केट और चौक में मिल रहीं हैं। दुकानदार की माने तो ये ड्रेस पहली बार बनाया गया है। जिसे कुन्दन औऱ मोती से सजाया गया है..बारिक काम से किया गए काम में चोली में बारिक कुन्दन और घेर में मोती लगाए गए है।

चोलीकट पोशाक।
झांकी के सामान की कितनी है कीमत
- मोर पंख : 20 से 35 रुपए
- बांसुरी : 40 से 120 रुपए
- वस्त्र : 380 से 3500 रुपए
- झालर : 20 से 50 रुपए
- पगड़ी : 25 से 110 रुपए
- झूला : 500 से 4000 रुपए
- चांदी की मूर्ति : 700 से 4000 रुपए
[ad_2]
Source link



