[ad_1]

वीरपुर तहसील के ओछा सहराना गांव में हैजा फैलने से दाे लड़िकयों की माैत हाे गई, जबकि 134 लाेग बीमार हैं। इन सभी काे उल्टी-दस्त की शिकायत है। मृतकों में एक दस साल की बच्ची और दूसरी 17 साल की किशाेरी शामिल है। इन सभी की हालत गांव में लगे हैंडपंप का पानी
.
शुक्रवार शाम से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाएं दे दीं, लेकिन रात 12 बजे हालत ज्यादा बिगड़ गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन जब वह नहीं पहुंची तो ग्रामीण अपने निजी साधनों से जिला अस्पताल पहुंचे। बाद में एंबुलेंस से बीमारों को जिला अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि सभी ने हैंडपंप का पानी पीया था जिसके बाद हालत बिगड़ी।
जानकारी के अनुसार प्रियंका(10) पुत्री रामलखन और बाइस कुमारी (17) पुत्री बनवारी की हैजा से मौत हो गई। करीब 32 लोगों को जिला अस्पताल श्योपुर में वहीं, 23 लोगों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 79 लोगों का गांव में ही इलाज किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप के पास से गंदा पानी निकलता है, उन्होंने इस संबंध में पंचायत सचिव को 15 दिन पहले भी बताया था, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। सिविल सर्जन डॉ. आरबी गोयल ने गैस्ट्रोएंटेराइटिस बीमारी की शिकायत बताई है, जो दूषित पानी व भोजन करने से होती है। प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ओछा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्या किया है, इस संबंध में मैं कलेक्टर से रिपोर्ट लेता हूं, रोगियों को पूरा इलाज दिया जाएगा।
कलेक्टर बोले- हैंडपंप से ही बीमारी फैली
कलेक्टर लोकेश जांगीड़ ने कहा कि गांव में बीमारी फैलने की सूचना पर मैं स्वयं भी गांव जा रहा हूं। सुबह से सीएमएचओ वहां पर हैं। स्थिति नियंत्रण में है, डॉक्टर्स की टीम इलाज कर रही है। बीमारी फैलने का कारण हैंडपंप का पानी ही दिख रहा है, क्योंकि वहां इतनी संख्या में रोगियों के बीमार होने का दूसरा कोई कारण समझ में नहीं आया है। अधिक जानकारी पानी की रिपोर्ट के बाद पता चलेगी।
[ad_2]
Source link



