Home मध्यप्रदेश A truck loaded with goats hit the cattle | बकरियों से भरे...

A truck loaded with goats hit the cattle | बकरियों से भरे ट्रक ने मवेशियों को मारी टक्कर: 6 की मौत, सड़क पर खड़े थे मवेशी, बटियागढ़ के नीमन तिराहे की घटना – Damoh News

35
0

[ad_1]

दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले नीमन तिराहे पर गुरुवार देर रात बकरियों से भरे एक ट्रक के चालक ने सड़क पर खड़े मवेशियों को कुचल दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेक

.

दमोह-छतरपुर हाईवे पर सड़क पर मवेशियों के शव पड़े होने के कारण जाम के हालात निर्मित हो गये। बटियागढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और मवेशियों के शव को पुलिस मार्ग से हटाया तब जाकर जाम खुला।

आपको याद होगा कि नीमन तिराहे पर हमेशा ही हादसे होते रहते हैं। कभी यहां वाहन टकराते हैं, तो कभी वाहन पलट जाते हैं। बीते कुछ दिनों से यहां मवेशियों का जमावड़ा रहता है और इसलिए कई ट्रक चालक मवेशियों को इसी तरह कुचल देते हैं।

रात के समय यहां सैकड़ों की संख्या में मवेशी मार्ग पर बैठे रहते हैं और छतरपुर की ओर से भारी वाहन ढलान होने कारण तेज गति से आते हैं जिसके कारण ट्रक चालक अपने वाहनों पर कंट्रोल ना करते हुए सीधे मवेशियों को कुचल देते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here