मध्यप्रदेश
Supply will remain closed in many areas of Shivpuri city | जिले में बिजली कटौती: शिवपुरी शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी सप्लाई – Shivpuri News

शिवपुरी शहर में आज मेंटेनेंस कार्य किए जाने के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
.
जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को 33 केवी मड़ीखेड़ा बिजली फीडर, 11 केवी बिजली फतेहपुर, बस स्टेण्ड व मनियर बिजली फीडरों पर सप्लाई बंद रहेगी।
मड़ीखेड़ा बिजली फीडर के बंद रहने से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सब स्टेशन मड़ीखेड़ा एवं पड़ौरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार फतेहपुर, बस स्टैंड व मनियर फीडर से दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र तथा मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Source link