[ad_1]

अंचल के बीएड कॉलेजों में अब मार्कशीटों का घपला सामने आ रहा है। जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अंचल के सभी कॉलेजों को मार्कशीटें भेज दी हैं लेकिन कॉलेजों से मार्कशीटें विद्यार्थियों को नहीं दी जा रही हैं। इस तरह की शिकायतें जेयू प्रबंधन को पहुंच रही हैं और इसक
.
रजिस्ट्रार की ओर से जो पत्र भेजा गया है उसमें लिखा गया है कि बीएड पहले और तीसरे सेमेस्टर दिसंबर 2023 तथा एमएड पहले और तीसरे सेमेस्टर दिसंबर 2023 की तथा एवं इससे पहले की सभी मार्कशीटें कॉलेजों में जेयू की ओर से भेजी जा चुकी हैं। इसके बावजूद बीएड और एमएड के विद्यार्थियों द्वारा डुप्लीकेट मार्कशीट की मांग की जा रही है तथा उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि कॉलेज द्वारा मार्कशीट नहीं दी जा रही है।
इसलिए कॉलेजों को कहा गया है कि वह बीएड और एमएड की मूल मार्कशीटें विद्यार्थियों को दें। यदि विद्यार्थियों द्वारा मूल मार्कशीट न दिए जाने के संबंध में शिकायत मिलती है और सिद्ध होती है तो इस मामले में शासन को लिखा जाएगा इसके साथ ही संबद्धता पर पुनर्विचार भी किया जाएगा।
जानिए… किस तरह से पकड़ में आया मामला
पिछले एक माह में बीएड और एमएड की डुप्लीकेट मार्कशीट देने के संबंध में ज्यादा संख्या में आवेदन आए। ऐसा होने पर पता किया गया कि जो विद्यार्थी मार्कशीट मांग रहे हैं उनकी मार्कशीटें कॉलेज में पहुंची हैं या नहीं। इसको लेकर पड़ताल कराई गई तो पता चला कि जिन मार्कशीट को कॉलेज में भेजा जा चुका है, उनको ही ज्यादातर विद्यार्थी मांग रहे हैं। इसके बाद कॉलेजों को नए निर्देश जारी किए गए हैं।
कॉलेजों पर कार्रवाई करेंगे
^बीएड और एमएड की मार्कशीट कॉलेजों में भेज दी गई हैं, इसके बावजूद विद्यार्थी डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर रहे हैं। शिकायत इस तरह की भी आ रही है कि कुछ कॉलेज मूल मार्कशीट नहीं दे रहे हैं। इस तरह की शिकायत साबित होती हैं तो कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी।
-अरुण सिंह चौहान,रजिस्ट्रार जीवाजी यूनिवर्सिटी
[ad_2]
Source link

