Home मध्यप्रदेश Middle-aged man injured in bear attack | भालू के हमले से अधेड़...

Middle-aged man injured in bear attack | भालू के हमले से अधेड़ घायल: बकरी चराने के दौरान हुए हमले का शिकार; अस्पताल में चल रहा इलाज – Sidhi News

33
0

[ad_1]

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के केशलार गांव में गुरुवार को घर से कुछ दूर पर जंगल में बकरी चराने के लिए गए एक अधेड़ पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में घायल केशव प्रसाद रजक को आनन -फानन में भुईमाड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इला

.

यह घटना संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मोहन रेंज की बताई जा रही है। जहां भुइमाड़ क्षेत्र के केसलार के निवासी केशव प्रसाद रजक पिता काशीराम रजक उम्र 60 वर्ष के ऊपर भालू ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से उनका जबड़ा, गर्दन, सिर पर चोट आई है।

1 महीने में चार लोगों को जंगली जानवर कर चुके हैं घायल

ग्रामीण राधेश्याम बैगा ने जानकारी देते हुए बताया है कि संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से सटे आसपास के गावों में अगस्त के महीने में जंगली जानवरों ने चार लोगों पर हमला किया है। जिसमें एक ही व्यक्ति की मौत भी हुई है। इसके अलावा हाथियों के झुंड ने भी कई घरों को तोड़ दिया है।

आर्थिक सहायता राशि प्रदान की

पूरे मामले को लेकर मोहन रेंज के रेंजर सीएल कोल ने जानकारी देते हुए बताया है कि केशव रजक बकरियों को चराते समय जंगल के काफी अंदर चले गए थे। जहां भालू ने उन पर हमला कर दिया था। जानकारी लगते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। साथ ही 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी उन्हें प्रदान की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here