Registration is required for operating drones | ड्रोन चलाने पर कराना होगा पंजीयन: संदिग्ध ड्रोन एक्टिविटी रोकने एयर फोर्स अधिकारियों ने ट्रेनिंग दी – Betul News

संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों को रोकने आज (22 अगस्त) को बैतूल में वायुसेना के अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को संभावित खतरों, उसकी पहचान, डिटेक्शन पर ट्रेनिंग दी। इस दौरान प्रेजेंटेशन के जरिए इसे लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
.
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस बैठक में नागपुर। एयर फोर्स से पहुंचे एक सार्जेंट और वारंट ऑफिसर ने पुलिस अधिकारियों को ड्रोन सिस्टम के बारे में जानकारी दी। सूबेदार नवीन सोनकर ने बताया कि ड्रोन सिस्टम पर एक महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन दिया गया।
इस प्रेजेंटेशन में ड्रोन सिस्टम के संभावित खतरों, पहचान, डिटेक्शन और अलग-अलग क्षेत्रीय निर्धारण की जानकारी साझा की गई। इसके अलावा ड्रोन धारक को ड्रोन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाया जाना बताया गया। ड्रोन द्वारा अवैध गतिविधियों और सुरक्षा संबंधी हमलों के बारे में जानकारी एवं इससे निपटने के लिए जागरूकता और सतर्कता पर विस्तार से जानकारियां साझा की गई।
इस बैठक में स्थानीय थाना प्रभारियों सहित, सब-इंस्पेक्टर और अन्य रैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने इस सेमिनार में भाग लिया। सोनकर ने बताया कि ड्रोन संचालन के लिए अब डीजी स्काई साइट पर पंजीयन कराना जरूरी होगा।।
उन्होंने सभी संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि ड्रोन का उपयोग करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से कराएं। किसी भी संदिग्ध ड्रोन गतिविधि की सूचना संबंधित क्षेत्र के थाने को दें।


Source link