Home मध्यप्रदेश Cobra snake found in schoolboy’s bag | स्कूली बच्चे के बैग में...

Cobra snake found in schoolboy’s bag | स्कूली बच्चे के बैग में निकला कोबरा सांप: 5 फीट लंबाई थी, सर्पमित्र ने रेस्क्यू किया – Betul News

35
0

[ad_1]

बैतूल में एक बच्चे के स्कूली बैग में गुरुवार को कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद शहर के करीब जामठी में कोबरा बैग से रेस्क्यू किया गया है। सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा के मुताबिक आज जब उन्हें जामठी के एक घर में सांप निकलने की सूचना मिली तो व

.

इस बैग को सावधानी से उठाकर घर से बाहर लाया गया। जब उसने बैठे कोबरा को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई तो उसने दो से तीन बार बाइट करने की कोशिश की। गुस्से में फुंफकार रहे इस कोबरा को आखिर बैग से निकालकर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

सिर्फ 45 मिनट में जा सकती है जान

विशाल ने बताया कि रेस्क्यू किया गया यह कोबरा स्पेक्टिकल प्रजाति का बेहद जहरीला सांप था। करीब पांच फुट लंबाई के इस सांप को बैग से निकाला गया। इस दौरान उसने दो तीन बार फन फैलाकर काटने की कोशिश भी की। यह जिस प्रजाति का है।वह सांप अगर काट ले तो इलाज न मिलने की दशा में पीड़ित व्यक्ति की महज 45 मिनट में मौत हो सकती है।

भोजन की तलाश में पहुंचा घर में

विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश थमने के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों की ओर पहुंच जाते हैं। इसीलिए वे सभी को सलाह देते हैं कि घर का बंद दरवाजा खोलते समय सावधानी रखें, आसपास देख लें। रात्रि में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या तो टार्च का उपयोग करें। सांप के छिपने की जगहों जैसे आलमारी के नीचे, पलंग के पीछे, दीवार की दरारों सहित जगह विशेष निगरानी रखें।

यही जहरीला कोबरा स्कूल बैग से रेस्क्यू किया है।

यही जहरीला कोबरा स्कूल बैग से रेस्क्यू किया है।

स्कूल बैग में छिपकर बैठा कोबरा

स्कूल बैग में छिपकर बैठा कोबरा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here