Home मध्यप्रदेश Officers arrived to inspect schools | स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर:...

Officers arrived to inspect schools | स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर: काछीखेड़ा में सोते मिले शिक्षक, बरुआखार में 3:50 पर स्कूल बंद; बीआरसी बोले- हर 3 दिन में देखेंगे व्यवस्थाएं – pipaldhar News

36
0

[ad_1]

विदिशा जिले के नटेरन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बीते कई दिनों से स्कूल समय पर नहीं खुलने व शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद एपीसी दिनेश कुमार विश्वकर्मा‎ और बीआरसी मुकेश शर्मा‎ बुधवार दोपहर क्षे

.

शासकीय प्राथमिक‎शाला काछीखेड़ा में शिक्षक मनोहर ‎प्रजापति सोते हुए मिले। शासकीय‎ माध्यमिक शाला बीलखेड़ी दोपहर ‎2.40 बजे बंद मिली। प्राथमिक ‎शाला बरुआखार दोपहर 3.50 बजे‎ पूर्ण रूप से बंद मिली, जबकि ‎स्कूल खुलने का समय सुबह 10‎ से शाम 4.30 बजे तक है।‎ माध्यमिक शाला तिनस्याई‎ संचालित मिली, लेकिन इन्द्रा‎ आवास में शिक्षक द्वारा एनएएस‎ और एफएलएन की कक्षाएं ‎संचालित नहीं की जा रही थीं।

बैगेर सूचना के शिक्षक गैरहाजिर

वहीं‎, माध्यमिक शाला बरखेड़ा माखू में ‎शाला प्रभारी अनार बाई बगैर ‎सूचना के दो दिन से अनुपस्थित ‎थीं। शाला में छात्रों की पढ़ाई का‎ स्तर बहुत कमजोर था। जन शिक्षक ‎‎वर्धा द्वारा शालाओं का नियमित‎ भ्रमण नहीं किया जा रहा है। डीपीसी ‎‎आरपी लखेर ने बताया कि स्कूलों ‎में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों‎ पर कार्रवाई की जाएगी।‎

मंगलवार को भी किया था निरीक्षण

एपीसी ‎दिनेश कुमार विश्वकर्मा और बीआरसी ज्ञान सिंह अहिरवार ने ‎ग्यारसपुर ब्लॉक की शालाओं का मंगलवार को भी निरीक्षण किया। शासकीय ‎माध्यमिक शाला कोलुआ धामनोद में तीन शिक्षक प्रकाश यादव, ‎अनीता यादव और चन्द्र शेखर कुशवाह बगैर सूचना के अनुपस्थित‎ मिले। माध्यमिक शाला मोहम्मदगढ़ में शाला प्रभारी बदरून निशा‎खान अनुपस्थित मिलीं। शासकीय माध्यमिक शाला मदनई में‎इरशाद बी और प्रकाश यादव अनुपस्थित मिले।

सप्ताह में तीन दिन होगा निरीक्षण

नटेरन बी.आर.सी मुकेश शर्मा ने बताया कि हमने गुरुवार को नटेरन के कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें समय से पहले ही स्कूल बंद मिले, हमारे द्वारा प्रतिवेदन बनाकर जिले में भेज दिया गया है जो शिक्षक समय से पहले स्कूल बंद करके चले गए थे और जो स्कूलों में सो रहे थे, उनके ऊपर पर कार्रवाई की जाएगी, उनका वेतन काटा जाएगा। वहीं, अब आगे से हम सप्ताह में तीन दिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे, स्कूलों की व्यवस्था ठीक करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here